• Today: January 26, 2026

Ballia: शराब तस्करी की रिपोर्टिंग करने गये पत्रकार के साथ मारपीट, वीडियों डिलीट कराया

08 November, 2025
169

Ballia: शराब तस्करी की रिपोर्टिंग करने गये पत्रकार के साथ मारपीट, वीडियों डिलीट कराया

बलिया। शराब तस्करी पर रिपोर्टिंग करने लखनऊ से रानीगंज पहुंचे  पत्रकार शुभम श्रीवास्तव के साथ मारपीट की गई, मोबाइल छीन लिया गया और उसमें से वीडियों को डिलीट करके मोबाइल को वापस कर दिया गया। घटना की जानकारी पत्रकार ने बैरिया थाने की पुलिस को दिया। जिसके बाद पुलिस ने  भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) 2003 की धारा 115(2), 252, 351(3), 126(2),  व 238 के तहत एक नामजद व तीन अज्ञात के विरुद्ध के प्राथमिक दर्ज की है। 

शुभम श्रीवास्तव ने पुलिस को बताया कि वह दैनिक भाष्कर से सीनियर रिपोर्टर के पद पर है। वह लखनऊ से सुरेमनपुर  6 नवंबर 2025 को सुबह करीब 8:00 के आसपास पहुंचा। 7 नवम्बर को सुबह करीब 9 में सुरेमनपुर पर अंग्रेजी शराब के ठेके पर स्थानीय सोर्स के साथ गया था। वहां से कोटवा गांव की तरफ जाते समय रास्ते मे रोक लिया गया। रोकते ही सबसे पहले मेरा मोबाइल छीन लिया और गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी गयी। उसके बाद उसके तीन साथी और बाइक से आ गए और  मारपीट करना शुरू कर दिया और मेरे फोन छीन लिए। सभी ने मुझे वहां से बाइक से किसी और जगह ले गए। तीन से चार लोगों ने जबरदस्ती करते हुए मोबाइल का लाक खुलवाया और फोन में बने हुए सारे वीडियो डिलीट कर दिए, इसके बाद में मेरा मोबाइल मुझे वापस कर दिया। पुलिस को उसने बताया कि यूपी से बिहार में ट्रेन के जरिए शराब पहुंचाने की फुल गारंटी ली। ट्रेन से एक चक्कर का एक हजार दो सौ रुपया प्रति आदमी का एवं एक चक्कर की बात हुई थी

Tags