• Today: January 26, 2026

Ballia :पजिनों से नाराज हो घर से भागी नाबालिग को पुलिस ने किया सकुशल खोज निकाला

31 August, 2024
339

पजिनों से नाराज हो घर से भागी नाबालिग को पुलिस ने किया सकुशल खोज निकाला

बलिया । नरही थाना पुलिस ने परिजनों से नाराज होकर घर से भागी एक नाबालिक को सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

नरही थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने 27 अगस्त को पुलिस को सूचना दी उसकी नाबालिक पुत्री कही चली गयी है जिसपर पुलिस ने मुकदमा  मु0अ0सं0 232/2024 धारा 137(2)बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत कर लिया और नाबालिक की सकुशल बरामदगी में जुट गयी। जिसे उ0नि0 कुलदीप कुमार ंहमराह म0का0 वन्दना यादव के प्रयास से नाबालिग को थाना क्षेत्र नरही से बरामद कर लिया गया । पुछताछ में उसने बताया गया कि परिजनों से नाराज होकर घर से बिना बताए रिश्तेदारों के घर चली  गयी थी । पुलिस ने उसे उसके माता, पिता को सुपुर्द किया गया । 

Tags