• Today: January 26, 2026

Ballia: ट्रक-बाइक की जोरदार टक्कर एक युवक की मौत दूसरा गंभीर

24 January, 2026
467

Ballia: ट्रक-बाइक की जोरदार टक्कर एक युवक की मौत दूसरा गंभीर

बलिया। राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर हल्दी थाना क्षेत्र के बादीलपुर के समीप ट्रक और मोटरसाइकिल की टक्कर में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई वही दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची हल्दी पुलिस ने घायल को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया वही मृतक को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने चालक समेत ट्रक को थाने ले आई।

मिली जानकारी के अनुसार हल्दी थाना क्षेत्र के रेपुरा निवासी मनोज पटेल पुत्र गणेश पटेल (21) तथा रवि पासवान पुत्र संत पासवान (20) शनिवार की सुबह अपने मोटरसाइकिल से बैरिया के तरफ जा रहे थे तभी बादिलपुर के समीप ट्रक की चपेट में आ गई। जिससे ये दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने रवि को मृतक घोषित कर दिया। वही दूसरे घायल की गंभीर हालत देखते हुए उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। घटना स्थल से ट्रक को चालक समेत थाना ले आई। वही घटना की खबर सुनते ही मृतक के परिजनों का रो रो के बुरा हाल है।

Tags