• Today: December 09, 2025

Ballia: पानी गिराने से मना करने पर महिला को पीटा

13 September, 2025
220

Ballia: पानी गिराने से मना करने पर महिला को पीटा

उभांव (बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के बनकरा सैयद बुखारा गांव में पानी गिराने के विवाद को लेकर लाठी-डण्डे से मारने पीटने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों पर प्राथमिकी दर्ज किया है।

बनकरा सैयद बुखारा गांव निवासी तारा देवी ने शुक्रवार को उभांव थाने पर प्रार्थना दिया है। जिसमें कहा है कि 10.9.2025 को सायं लगभग 4 बजे मेरे जमीन में गांव निवासी श्रीराम और अंकुश मेरे जमीन में अपने छत से पानी गीरा रहे थे। मना करने पर माँ बहन की भद्दी-भद्दी गालियाँ दी। अपने छत से उतरकर अपने हाथ मे लाठी-डण्डा लेकर आये और मुझे मारने लगे । जिससेे मुझे गम्भीर चोटे आयी है। गाँव के काफी लोग इक्ठा हो गये तब दोनों ने जान से मारने की धमकी देते हुये मौके से भाग गये । 

Tags