• Today: January 26, 2026

Ballia: कार्यालय में घुसकर बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता के साथ मारपीट

23 August, 2025
239

Ballia: कार्यालय में घुसकर बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता के साथ मारपीट

बलिया। कोतवाली थानाक्षेत्र के रामपुर में स्थित विद्युत विभाग में कार्यरत अधीक्षण अभियंता के साथ कार्यालय घुसकर शनिवार को मारपीट किया गया।

अधीक्षण अभियंता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने एक नामजद और कुछ अज्ञात व्यक्तियों के प्राथमिक की दर्ज करके गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिया है।

अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) बलिया कृपा शंकर ने बताया कि अधीक्षण अभियंता के कार्यालय में सागरपाली के रहने वाले मुन्ना बहादुर व उनके कुछ साथियों द्वारा मारपीट व गाली गलौज एवं सरकारी कार्य में बाधा डाली गई । इस संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर संबंधित कोतवाली थाने पर उचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत करने के साथ ही आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगा दी गई हैं । पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद है ।

Tags