• Today: January 26, 2026

Ballia : दुपट्टे से गला कसकर विवाहिता की हत्या, पति गिरफ्तार

26 December, 2025
24

Ballia : दुपट्टे से गला कसकर विवाहिता की हत्या, पति गिरफ्तार

बलिया। दहेज की मांग को लेकर विवाहिता को प्रताड़ित करने और दुपट्टे से उसका गला कसकर मार डालने के आरोप में पुलिस ने मृत विवाहिता के पति को चितबड़ागांव थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के मृतक विवाहिता के पिता ने 23 दिसम्बर को पुलिस को तहरीर दिया। उसने बताया कि मैने अपनी लड़की की शादी वर्ष 2020 में कस्बे के चितेश्वरनगर निवासी राधेश्याम से की। मेरी पुत्री को उसके पति व उसकी ससुराली जन  दहेज की मांग करके प्रताड़ित करते थे। मांग न पूरी होने पर दुपट्टे से गला कस दिए जिससे मेरी पुत्री की मृत्यु हो गई। तहरीर के आधार पर चितबड़ागांव थाने की पुलिस ने मु0अ0सं0 224/25 धारा 80(2), 85 BNS व 4 DP ACT पंजीकृत कर लिया।  अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये टीमें लगा दी गई ।

चितबड़ागांव थाने के थानाध्यक्ष दिनेश पाठक, उ0नि0 शकील अहमद ने मुखबिर की सूचना पर 26 दिसम्बर को वांछित अभियुक्त राधेश्याम को निर्माणाधीन पुल टोंस नदी कस्बा चितबड़ागांव के पास से गिरफ्तार लिया

Tags