• Today: January 26, 2026

Ballia: बन्द बोरी में मिले 10 साल के बच्चे का हत्यारा गिरफ्तार

03 December, 2025
470

Ballia: बन्द बोरी में मिले 10 साल के बच्चे का हत्यारा गिरफ्तार

बलिया : फेफना थाना क्षेत्र के आमडारी गांव में 10 साल के बच्चे की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने 2 दिसम्बर को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त ने पुलिस को बताया कि वह उसके चाचा के तंज कसने के बदले लेने के लिये उसके भतीजे की हत्या की। ज्ञात हो कि 1 दिसम्बर की सुबह 10 साल के बालक का शव बन्द बोरे में मिला था। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने घटना स्थल का निरीक्षण कर पुलिस की चार टीमें गठित की थी। 

अभियुक्त के पास से पुलिस ने 01  तमंचा 0.303 बोर, 01 खोखा कारतूस,  01 जिन्दा कारतूस 0.303  तथा 01 पालिथीन में घटना के समय अभियुक्त के द्वारा पहने हुये किचड़ लगे कपड़े बरामद किया है।

फेफना पुलिस टीम  आमडारी से पकड़ी जाने वाले मार्ग के पास  चेकिंग की जा रही थी ।  एक संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस ने रुकने का इशारा किया गया तो उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी गयी ।  जवाबी कार्यवाही में फायरिंग की गयी जिसमें बदमाश/अभियुक्त आमडारी निवासी प्रतीक वर्मा के बाएं पैर में गोली लगी है ।

पूछताछ में ज्ञात हुआ कि घायल बदमाश ने 30.11.2025 को समय 06.30 बजे शाम अपने मोहल्ले के शत्रुधन वर्मा से तंज कसने का बदला लेने के लिये शत्रुधन वर्मा के भतीजे शिवम वर्मा उर्फ यशवंत (10 वर्ष) को बहला फुसलाकर खेत में ले जाकर गड़ही के पानी मे डूबोकर हत्या कर दी। उसके बाद लाश को बोरे मे रखकर छिपाने की कोशिश की।


Tags