• Today: January 26, 2026

Ballia: चलती कार में लगी आग से हड़कम्प

18 June, 2025
579

Ballia: चलती कार में लगी आग से हड़कम्प

बलिया। कोतवाली थाना क्षेत्र के कदम चौराहा के निकट चलती हुई चार पहिया गाड़ी में अचानक आग लग गयी। गाड़ी चला रहे1 चालक ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई। आग। लगते हड़कम्प मच गया।

 जानकारी के अनुसार बैरिया की तरफ से एक कार रेलवे स्टेशन की आ रही थी। जैसे ही कार कदम चौराहा के निकट स्थित बिजली के ट्रांसफार्मर के पास पहुंचा अचानक उसमे आग लग गयी। कार में आग लगते ही हड़कम्प मच गया। चालक तत्काल कार से बाहर निकल गया। आस पास के लोगो ने पानी फेंककर आग बुझाने की कोशिश करने लगे। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई और आग को बुझाया।  आग से कर बुरी तरह से जल गयी।

Tags