• Today: January 26, 2026

Ballia: कमरे में फांसी लगाकर युवक ने की आत्महत्या

20 January, 2025
598

Ballia: कमरे में फांसी लगाकर युवक ने की आत्महत्या

बलिया। सहतवार थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव निवासी रोहित तिवारी(23 साल) शव घर के कमरे में रविवार की रात फंदे से लटकता मिला। घटना की जानकारी जैसे ही गांव में फैली देखते ही देखते भारी भीड़ मौके पर जुट गई। सूचना मिलते ही पहुंची भी पहुंच गई और शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आशंका व्यक्त की जा रही है कि युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या किया है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों की जानकारी हो सकेगी। पुलिस के अनुसार युवक मकान के प्रथम तल पर कमरे में था। घटना की जानकारी परिजनों को तब हुई जब रात में खाना खाने के लिए परिजनबुलाने गये तो दरवाजा अंदर से बंद था। कई बार आवाज देने के बाद भी जब अंदर से कोई आहट नहीं हुई तब लोगों ने खिड़की से अंदर झांका तो युवक का शव फंदे से लटक रहा था।  खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी तथा पूछताछ के बाद शव को कब्जा में ले लिया। एसओ सहतवार दिनेश पाठक का कहना है कि घटना की जांच-पड़ताल की जा रही है।

Tags