• Today: January 26, 2026

बड़ी खबर:बलिया में बाइक सवार बदमाशों ने कपड़ा व्यवसायी को मारीगोली

22 September, 2024
629

बड़ी खबर:बलिया में बाइक सवार बदमाशों ने कपड़ा व्यवसायी को मारीगोली

बलिया। उभांव थाना क्षेत्र के मालीपुर चट्टी से अपने कपड़े की दुकान को बन्द करके अपने घर ग्राम जमुआव जा रहे शैलेश यादव पुत्र शिव लोचन यादव को बाइक सवार बदमाशों ने रविवार की देर शाम गोली मार दी। गोली लगने से घायल मशैलेश को सीएचसी सीयर पहुंचाया गया, जहाँ से चिकितसको ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। गोली चलने की सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारी तत्काल मौके पर पहुंच गये। दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फॉरेंसिक टीम, एसओजी टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण में ज्ञात हुआ कि शैलेश यादव पुत्र शिव लोचन यादव निवासी ग्राम जमुआव थाना उभांव के पैर के दाहिनी जाँघ पर गोली लगी है। उसके अनुसार उसे घर जाते समय रास्ते में बाइक सवार व्यक्तियों द्वारा गोली मारीहै । तत्काल उसे सीएचसी सीयर भेजा गया जहां से उसे बेहतर इलाज हेतु जिला अस्पताल भेजा गया है ।  उसकी स्थिति ठीक है।  शैलेश यादव थाना उभांव का हिस्ट्रीशीटर है। वह फरवरी माह में जेल से छूट कर आया था। पूछताछ मे चार व्यक्तियों राहुल यादव, साहब दयाल, राजेन्द्र यादव और डब्लू यादव  व एक अज्ञात व्यक्ति का नाम सामने आया है। जिसमें  से कुछ व्यक्ति पूर्व के मुकदमें से सम्बन्धित है। जिसमें से राहुल यादव, साहब दयाल, राजेन्द्र यादव से  पूछताछ की जा रही है।

Tags