• Today: January 26, 2026

Ballia: डॉक्टर के मकान को चोरों ने खंगाला, गहने व नकदी की चोरी

14 December, 2025
161

Ballia: डॉक्टर के मकान को चोरों ने खंगाला, गहने व नकदी की चोरी 

बलिया। पत्नी को इलाज कराने लखनऊ लेकर गये डॉक्टर के बन्द मकान को चोरो ने खंगाल दिया। 

चोरों ने ताला बन्द कमरों व आलमारी का ताला तोड़ा और गहने व नकदी चुरा ले गये। घटना की जानकारी लखनऊ में डॉक्टर को हुई तो उसने अपने भतीजे को इसकी सूचना दी। बैरिया थाना क्षेत्र के तालिबपुर गांव से जब डॉक्टर के भतीजे संदीप कुमार तिवारी राजीव नगर स्थित मकान पर पहुंचा तो देखा कि कमरों व अलमारी का दरवाजा टूटा हुआ था। उसमें से गहने व आभूषण ग़ायब थे। 

पुलिस को दी तहरीर में सनत कुमार तिवारी ने बताया कि उसके  बड़े पापा डां एल.बी. तिवारी का मकान कोतवाली थाना क्षेत्र के राजीव नगर, सतनी सराय में स्थित है। एक सप्ताह पहले बड़ी मम्मी की तबियत ज्यादा खराब होने के कारण बड़े पापा और बड़ी मम्मी का इलाज कराने के लिए लखनऊ लेकर चले गये मकान की जिम्मेदारी ल यहां काम करने वाली दाई और उसके पति दोनो को देकर चले गये थे।  12 दिसम्बर 2025 को लखनऊ से बडे पापा का फोन आया कि रात में राजीव नगर हमारे मकान में चोरी हो गयी है। गांव से आकर देखा तो ताला तोड़कर रुम व आलमारी के लाकर का ताला तोड़कर सारे जेवर और नकदी की चोरी हो गया है। तहरीर पर कोतवाली पुलिस न प्राथमिकी दर्ज कर करवाई शुरु कर दी है।

Tags