• Today: December 09, 2025

Ballia: बाइक की ट्रैक्टर सें टक्कर, युवक की मौत, साथी ही हालत गंभीर

17 September, 2025
333

Ballia: बाइक की ट्रैक्टर सें टक्कर, युवक की मौत, साथी ही हालत गंभीर

बांसडीह (बलिया)। बांसडीह, मनियर मार्ग पर बुधवार को नारायनपुर चट्टी के पास बाइक की ट्रैक्टर से टक्कर हो गयी। इसमे बाइक सवार युवक की मौत हो गई।

 मनियर कस्बा निवासी 38 वर्षीय राजकुमार राजभर अपने साथी लालबचन के साथ बांसडीह से मनियर जा रहे थे। नारायनपुर गांव के पास  तेज रफ्तार बाइक सवार युवक  आगे जा रही  ट्रैक्टर टाली को ओवरटेक करने के दौरान  पीछे से टकरा गये।  घटना में बाइक चला रहे राजकुमार गंभीर रूप से घायल हो गये।  लालबचन को भी चोट आई । मौके पर मौजूद लोग व पंहुची पुलिस ने  घायलों  को सीएचसी बांसडीह ले गये  जहां चिकित्सकों ने राजकुमार को मृत घोषित कर दिया । लालबचन का इलाज चल रहा हैं। हादसा के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया। घटना के बाद  युवक के परिजन कोतवाली पहुंचकर कार्यवाही की मांग करने लगे। कोतवाल राकेश उपाध्याय ने बताया कि राजकुमार के शव को पोस्टमार्टम  के लिए जिलचिकित्सालय भेज दिया गया है। मामले की जांच जारी है।

Tags