• Today: December 09, 2025

Ballia: डीसीएम पलटने से चालक सहित दो घायल

01 November, 2024
441

डीसीएम पलटने से चालक सहित दो घायल

बलिया। राष्ट्रीय राजमार्ग बलिया बैरिया पर निरूपुर ढाले के पास डीसीएम पलटने से चालक सहित दो लोग घायल हो गये।। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने  घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया।

मिली जानकारी के अनुसार गाजीपुर तियरा थाना विरनो निवासी चालक विंध्याचल प्रसाद पुत्र राम दशरथ राम अपने साथी आकिब अंसारी पुत्र मो सुभान अंसारी निवासी मो जुरन शहीद थाना कोतवाली गाजीपुर के साथ डीसीएम से मधुपुर जिला सोनभद्र से मिर्च लादकर सिलीगुड़ी बंगाल जा रहा था कि शुक्रवार की सुबह करीब 4.30 बजे निरूपर के पास सामने से आ रही सीमेंट से लदी पिकअप से टकरा गयी और पलट गई। इसमे डीसीएम चालक और उसके साथी को चोटे आई है। जिन्हें आसपास के लोगों ने पुलिस की मदद से एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां दोनों घायलों का चिकित्सकों द्वारा इलाज किया।

Tags