• Today: January 26, 2026

Ballia: ट्रक-पिकअप की आमने सामने की टक्कर, बलिया के उमेश की आसाम में मौत

26 October, 2025
613

Ballia: ट्रक-पिकअप की आमने सामने की टक्कर, बलिया के उमेश की आसाम में मौत

बलिया। फेफना थानाक्षेत्र के पौहारीपुर गांव निवासी उमेश पांडेय (51 साल) की आसाम में ट्रक पिकअप की आमने-सामने की टक्कर में मौत हो गयी। उमेश की अपनी पिकअप वैन यूपी60 बी टी 8784 है जिसे लेकर वे आसाम गये थे।

मिली जानकारी के अनुसार घर का सामना आसाम जाने के लिये उमेश पांडेय की पिकअप को किसी ने किराये पर लिया था। 24 अक्टूबर को वे आवास विकास कालोनी बलिया से सामानों को गाडी में लोड करके आसाम के लिये चल दिये। पिकअप को वे खुद ही चला रहे। वे अपने भतीजे पप्पू पांडेय (27 साल) को अपने साथ ले लिये। 25 अक्टूबर की देर सायं वे आसाम के नलबाड़ी पुलिस स्टेशन क्षेत्र के मुख्य मार्गपर पहुंचे थे कि सामने से आ रही ट्रक से आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गयी। इसमे उमेश गंभीर रूप से घायल हो गये। जबकि 

पप्पू को मामूली चोटें आयी।

घटना की सूचना मिलते ही तिनसुकिया पुलिस चौकी की पुलिस मौके पर पहुंच गई और उन्हें अस्पताल पहुंचाया। जहाँ डॉक्टरों ने उमेश पांडेय को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना परिजनों को मिलते ही परिजन तिनसुकिया के लिये निकल गये। 


Tags