• Today: January 26, 2026

Ballia: सड़क दुर्घटना मृतकों व घायल की हुई पहचान

28 June, 2025
342

Ballia: सड़क दुर्घटना मृतकों व घायल की हुई पहचान

 बलिया। गायघाट डाक बंगले के पास NH 31 बलिया- बैरिया मार्ग पर समय करीब 12.10 बजे सड़क दुर्घनाग्रस्त में मृत दो व्यक्तियों व एक घायल की पहचान कर लिया गया है।

क्षेत्राधिकारी बैरिया ने बताया कि दोपहर में मझौवां की तरफ से आ रहे अज्ञात वाहन द्वारा स्पेलंडर मोटरसाईकिल से जा रहे 03 युवकों को टक्कर मार दी गई। तीनो व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गए। जिन्हें जिला चिकित्सालय बलिया ले जाया गया। जहाँ गोपाल उर्फ सुकर राजभर पुत्र भरत राजभर निवासी गायघाट थाना हल्दी व अशोक राजभर पुत्र काशी राजभर निवासी अकोल्ही थाना बांसडीह को डाक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। शवों को कब्जा में लेकर मोर्चरी हाउस भेज दिया गया है। घायल रविन्द्र उर्फ रवि पुत्र मुनेश्वर राजभर निवासी अकोल्ही थाना बांसडीह का इलाज जिला अस्पताल बलिया में चल रहा है । 

Tags