• Today: December 09, 2025

Ballia: पंखे के लटकता मिला साइकिल व्यवसायी शव, जांच में जुटी पुलिस

04 September, 2024
791

Ballia: पंखे के लटकता मिला साइकिल व्यवसायी शव, जांच में जुटी पुलिस

बेल्थरारोड (बलिया) उभांव थाना क्षेत्र के आदर्श नगर पंचायत बेल्थरा रोड अजीमाबाद गली में एक साइकिल व्यवसायी ने फांसी लगाकर जान दें दी।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

 बताया जा रहा है। कि बेल्थरारोड निवासी नौशाद (70 वर्ष) पुत्र शौकत अली साइकिल का व्यवसाय करते थे। वह अजीमाबाद गली स्थित घर में ही न्यू पंजाब साइकिल के नाम से अपना व्यवसाय चला रहे थे। घर के पहले तल्ले पर वह स्वयं अकेले जबकि दूसरे फ्लोर पर उनके छोटे भाई इरशाद अपने परिवार के साथ रहते है। घटना के  बुधवार की सुबह नौशाद के छोटे भाई इरशाद अपनी दुकान पर चले। इसी दौरान एक दुकान के कर्मचारी को  साइकिल लेने के लिए  घर भेजा। कर्मचारी घर पहुंच कर साइकिल की दुकान खोला तो नौशाद पंखे के सहारे रस्सी से झूल रहा था। सूचना के बाद सीयर पुलिस चौकी प्रभारी देवेंद्र कुमार घटनास्थल पहुंच गए। उन्होंने शव को फंदे से उतारवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।  सीयर चौकी प्रभारी  देवेन्द्र कुमार का कहना था कि मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने भी घटना स्थल का जायजा लिया। 

Tags