• Today: January 26, 2026

Ballia: केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने मनाया डीआई का विदाई समारोह

Ballia: केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने मनाया डीआई का विदाई समारोह

बलिया । बलिया केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने औषधि निरीक्षक सिधेश्वर शुक्ल का भावपूर्ण विदाई सम्मान समारोह बुधवार को एक उत्सव वाटिका में मनाया। ज्ञात हो कि औषधि निरीक्षक सिधेश्वर शुक्ल करीब चार साल बलिया में रहे। पिछले दिनों शासन उनका स्थानातरण गोरखपुर के लिये हुआ है। कार्यक्रम में दवा व्यापारियों ने भावुक होकर औषधि निरीक्षक के चार वर्ष के कार्यकाल को याद करके सराहना की । एसोसिएशन के अध्यक्ष आनन्द सिंह ने कहा की औषधि निरीक्षक सबके लिये सहज एवं सहयोगी रहें हैं। 

 इस अवसर पर अनिल त्रिपाठी, विशाल, संजय दूबे, राजकुमार सिंह,राजेश, लाल बहादुर वर्मा, मनोज श्रीवास्तव,शुभम प्रकाश, संदीप अग्रवाल, वरुण तिवार ,बालमूकुन्द गुप्ता, संदीप यादव, संतोष चौरसिया, बिनोद गुप्ता , अमिताभ श्रीवास्तव, प्रखर गोयल,आनन्द राय, अभिनव सिंह, डी आर एक्स मुमताज अहमद , शैलेश दुबे, आदित्य पाण्डेय, चन्दन मिश्रा, राजेन्द्र राय, हरेराम गुप्ता आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता आनन्द सिंह एवं संचालन बब्बन यादव ने किया

Tags