• Today: January 26, 2026

Ballia: एसपी ने की लायन्स क्लब के सक्रिय सहयोग की सराहना

Ballia:  एसपी ने की लायन्स क्लब के सक्रिय सहयोग की सराहना

बलिया। यातायात जागरूकता माह- नवम्बर में लायंस क्लब बलिया सोसाइटी द्वारा आम जनमानस को जागरूक करने के लिये किये गये  पहल की पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने सराहना की। पुलिस अधीक्षक ने यातायात विभाग द्वारा यातायात जागरूकता माह – नवम्बर 2025” के उद्घाटन समारोह में  लायन्स क्लब द्वारा शहर में लगाए गए यातायात जागरूकता बैनर की  सराहना की। कहा कि यह सामाजिक कार्य है और इसमे लायन्स क्लब की सक्रिय भागीदारी रही।

कार्यक्रम में क्लब के अध्यक्ष लायन आशीष गर्ग , वाईस प्रेसिडेंट लायन करण सरावगी, कोषाध्यक्ष लायन श्रीजन गर्ग , लायन ग़ुलाम अली , सचिव लायन एडवोकेट वंशज सहगल उपस्थित रहे।

Tags