• Today: December 09, 2025

Ballia : दो अधिकारियों को नोटिस, CHC, PHC को लेकर डीएम गंभीर

दो अधिकारियों को नोटिस, CHC, PHC को लेकर डीएम गंभीर

बलिया। जिला स्वास्थ्य समिति/संचारी रोग नियंत्रण अभियान के संबंध में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें सीएमओ को निर्देश दिए की सभी सीएचसी/पीएचसी का निरीक्षण कर यह देखा जाए कि संसाधन, जनरेटर, फर्नीचर एवं अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित है कि नहीं उसकी व्यवस्थाएं तत्काल सुनिश्चित किया जाए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। कार्यदाई संस्था द्वारा सीएचसी/पीएचसी केन्द्रों पर बनाई जा रही बिल्डिंग की सूची उपलब्ध कराने को कहा। 

जिलाधिकारी ने सभी सीएचसी/पीएचसी केन्द्रों पर पदों के सापेक्ष कर्मचारी तैनात न होने पर नाराजगी जताते हुए सीएमओ को निर्देश दिए कि जो स्टाफ हो उसकी तत्काल तैनाती की जाए। सभी चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिए की अपने-अपने सीएचसी/पीएचसी केन्द्रों पर कितने पद रिक्त है और कितने पद भरा है उसकी सूची सीएमओ को उपलब्ध कराई जाय, और सीएचसी/पीएचसी केन्द्रों पर जो भी समस्या हो उसको लिखित रूप से उपलब्ध कराएं। उन्होंने सभी सीएचसी/पीएचसी केन्द्रों पर व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था, पंखा की व्यवस्था, लाइट की व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

 जिसमें रोगियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। अगर निरीक्षण के दौरान किसी प्रकार की कमियां पाई जाती है तो जवाबदेही तय की जाएगी। 

जिलाधिकारी ने सभी सीएचसी/पीएचसी में सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था एवं सभी कर्मचारियों की बायोमेट्रिक उपस्थित के निर्देश दिये।  बैठक में ए0एन0एम0 की उपस्थिति के बारे में चर्चा की गई। 

 आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत जिले में 70 हजार आयुष्मान कार्ड बनाने के लक्ष्य पर लापरवाही पाए जाने पर नाराजगी जताते हुए सभी चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक गांव में जाकर आयुष्मान कार्ड ज्यादा से ज्यादा बनायी जाए इसमें लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। संचारी रोग नियंत्रण के अंतर्गत विकासखंड सोहाव में कार्य में लापरवाही पाए जाने पर जिला कृषि अधिकारी एवं विकास खण्ड सोहाव के खिलाफ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने विभाग से संबंधित कार्य को समय से पूर्ण किया जाए,  बैठक में सीडीओ ओजस्वी राज, मुख्य चिकित्साधिकारी,  सभी चिकित्साधिकारीगण एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद रहें।

Tags