• Today: January 26, 2026

Ballia: एसपी की बड़ी करवाई: दो को किया निलम्बित, एक का स्थानांतरण

 एसपी की बड़ी करवाई: दो को किया निलम्बित, एक का स्थानांतरण

बलिया। पुलिस अधीक्षक विक्रान्त ओर बड़ी कार्रवाई करते हुए सिकन्दरपुर थाने के उप निरीक्षक श्रवण सिंह का स्थानांतरण पुलिस लाइन में कर दिया है। वही तीन सितम्बर को अपनी ड्यूटी प्वाइंट पर मौजूद न रहकर अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित होने के कारण मुख्य आरक्षी ना0पु0 922430220 राजेश राम, मुख्य आरक्षी 062500773 शिवप्रवेश पाण्डेय एवं आरक्षी ना0पु0 192093112 पंकज कुमार, थाना-उभाँव को  तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया जाता है ।

Tags