• Today: January 26, 2026

Ballia : सभी नदियों पर रहेगी पुलिस की कड़ी नजर, एसपी ने दिया निर्देश

सभी नदियों पर रहेगी पुलिस की कड़ी नजर, एसपी ने दिया निर्देश

बलिया ।  पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर ने अवैध शराब बिक्री/निष्कर्षण एवं गौ तस्करी पर पूर्णतः प्रतिबन्ध लगाये जाने के की कोशिशे तेज कर दी है। इसी  क्रम में नदियों के माध्यम से हो रही तस्करी की शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए जनपद में बहने वाली घाघरा नदी, गंगा नदी व अन्य छोटी नदियों की निगरानी के लिये अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार झा व सम्बन्धित  क्षेत्राधिकारी, थानाक्षेत्र में बहने वाली नदियों के प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष के साथ गूगल मीट  के माध्यम से आवश्यक दिशा निर्दश दिये । गूगल मीट में अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार झा, क्षेत्राधिकारी नगर, सदर, बांसडीह, बैरिया, सिकन्दरपुर व थाना प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष कोतवाली, बांसडीह, दुबहड़, मनियर, सहतवार, सिकन्दरपुर, नरही, फेफना, बैरिया, दोकटी, रेवती व हल्दी थे।

Tags