• Today: January 26, 2026

बलिया के तीन शिक्षक पुत्रियों की शादी के लिये मिला 'शगुन चेक'

बलिया के तीन शिक्षक पुत्रियों की शादी के लिये मिला 'शगुन चेक'

बलिया। कन्यादान योजना के माध्यम से सामाजिक सहयोग की मिसाल पेश करते हुए संस्था टीचर्स सेल्फ केयर टीम (टीएससीटी) ने संस्था से जुड़े तीन शिक्षकों के बेटियों की शादी के लिए 55-55 हजार रुपए के 'शगुन चेक' चेक रविवार को दिया । संस्था ने जिले के तीन सदस्यों समेत प्रदेश की 257 अभिभावकों की बेटियों की शादी के लिए 'शगुन चेक' के रूप में 1.41 करोड़ की धनराशि दी गई है।

टीएससीटी के जिला पदाधिकारियों ने कालिंदीपुरम (बहादुरपुर) निवासी अंजना सिंह (कंपोजिट विद्यालय भरखरा, बेरूवारबारी), बिल्थरारोड क्षेत्र के किड़िहरापुर निवासी रामप्रवेश मौर्य (उच्च प्राथमिक विद्यालय उधरन, सीयर) व मऊ जनपद के अदारी की निवासी रजिया खातून (प्राथमिक विद्यालय रजमलपुर उर्फ नवापुर नंबर-2, रसड़ा) को बेटियों के विवाह के लिए संस्था के प्रदेश पदाधिकारियों द्वारा भेजा गया शगुन चेक उनके आवास पर भेंट किया। 

जनपद बेरूआरबारी ब्लाक के निवासी और प्रयागराज में अध्यापक टीएससीटी के सह संस्थापक/प्रांतीय कोषाध्यक्ष संजीव रजक ने कहा कि कन्यादान अत्यन्त ही पुण्य का कार्य माना जाता है। जिनकी बेटी है वह और जिनकी नहीं है वह भी इस पुनीत कार्य को अपने जीवन में अवश्य ही करते हैं।  योजना के पहले चरण में सदस्यों से प्रत्येक बेटी के लिए मात्र एक रुपये दान लिया गया। स्वेच्छा 301-301 रुपये देने थे। प्रदेश के 51 हजार 427 सदस्यों ने कुल एक करोड़ 41 लाख 35 हजार रुपये का योगदान किया। 

Tags