• Today: January 26, 2026

बलिया में दो दवा कंपनियों के मालिकों पर कोर्ट में वाद दायर

बलिया में दो दवा कंपनियों के मालिकों पर कोर्ट में वाद दायर

बलिया। जिले के अलग - अलग स्थानों से संदेह के आधार पर ली गयी दवाओं के नमूनों की जांच रिपोर्ट काफी चौकाने वाली आयी है। मेरठ की एस्ट्रोम फार्मास्टीयूकल्स प्रा0 लि0 की एन्टीबायोटिक दवा कॉमसेफ-ओ टेबलेट व आगरा की सेफकॉन लाइफसाइंसेज प्रा0 लि0 की पशुओं की दवा रेको टीआर बोलस इन दोनों दवाओं की रिपोर्ट अधोमानक आयी है। इन दोनों कम्पनियों के मालिको पर औषधि निरीक्षक ने सीजेएम कोर्ट में वाद दायर किया  है। यही नही पटना (बिहार) की ग्लोरिअस  फार्मास्टीयूकल्स की बलिया में आ रही खांसी की सिरफ डेक्सकॉफ व इसी कम्पनी की कफ सिरफ गोलप्रिल जांच रिपोर्ट में मिथ्याछाप आयी है। विभाग द्वारा इस पर विवेचना की जा रही है।

औषधि निरीक्षक सिद्धेश्वर शुक्ल ने बताया मई 2025 में रानीगंज बाजार स्थित एक मेडिकल स्टोर से मेरठ की एस्ट्रोम फार्मास्टीयूकल्स प्रा0 लि0 की एन्टीबायोटिक दवा कॉमसेफ-ओ टेबलेट व आगरा की सेफकॉन लाइफसाइंसेज प्रा0 लि0 की पशुओं की दवा रेको टीआर बोलस के नमूने लिये गये थे। जिसकी जांच रिपोर्ट अधोमानक आयी है। रिपोर्ट के आधार पर सीजेएम कोर्ट में कम्पनी के मालिक पर वाद दायर कर किया गया है। बताया कि अगस्त 2025 में सुन्दरम चिकित्सालय नगरा से पटना (बिहार) की ग्लोरिअस  फार्मास्टीयूकल्स की खांसी की सिरफ डेक्सकॉफ व इसी कम्पनी का कफ सिरफ गोलप्रिल जांच रिपोर्ट में मिथ्याछाप आयी है। इसकी विवेचना की जा रही है।

Tags