• Today: January 26, 2026

Ballia: मानक के अनुरूप सामग्री नही देने पर दो फर्म को किया ब्लैकलिस्टेड

Ballia: मानक के अनुरूप सामग्री नही देने पर दो फर्म को किया ब्लैकलिस्टेड

बलिया। मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज ने दलकी नम्बर-1 में दो, इब्राहिमाबाद उपरवार में दो और सुकरौली गांव में चार कार्यों का स्थलीय सत्यापन किया। सीडीओ के सत्यापन में  इब्राहिमाबाद उपरवार में कार्य संतोष जनक पाया गया वही दलकी नम्बर-1 व सुकरौली गांव में कराए जा रहे कुल छह कार्यो के सामग्रियों की गुणवत्ता तकनीकी समिति (पीडब्ल्यूडी और ग्रामीण अभियंत्रण विभाग) के मानक अनुसार संतोषजनक नहीं पाया गया। जिसके चलते करवाई करते हुए सामग्रियों की आपूर्ति करने वाली दो फर्मोनमेसर्स अनन्या इंटरप्राइजेज सुकरौली तथा मेसर्स कार्तिक इंटरप्राइजेज सुकरौली को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति के निर्देश पर बलिया की मनरेगा वेबसाइट पर ब्लैकलिस्टेड कर दिया गया है।

Tags