• Today: January 26, 2026

Ballia: बाढ़ से पुरानी रेल लाइन में रिसाव से हड़कम्प, समय रहते मिली सफलता

 बाढ़ से पुरानी रेल लाइन में रिसाव से हड़कम्प, समय रहते मिली सफलता

बलिया। सरयू की बाढ़ में तेजी के बीच बुधवार की सुबह सुरेमनपुर-बकुल्हा पुरानी रेल लाइन में चाईछपरा पूरब टोला के सामने रिसाव शुरू हो जाने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान मंतोष चौधरी के साथ मिलकर मिट्टी आदि डालकर रिसाव बंद करने का प्रयास शुरू किया। साथ ही इसकी सूचना बाढ़ विभाग के अधिकारियों को भी दी। मौके पर पहुंचे अवर अभियंता अरविंद कुमार राय ने बालू, गिट्टी व सीमेंट की बोरियां मंगवाकर दीवारनुमा बनाकर रिसाव बंद कराया। इस प्रयास से करीब चार से पांच घंटे का समय लग गया। 

Tags