• Today: January 26, 2026

Ballia: 2.90 लाख के गबन में कार्यक्रम अधिकारी की सेवा समाप्त

Ballia: 2.90 लाख के गबन में कार्यक्रम अधिकारी की सेवा समाप्त

बलिया। फर्जी मस्टररोल भरकर सरकारी धन के गबन में दोषी पाए जाने पर कार्यक्रम अधिकारी (एपीओ) संजय कृष्ण भास्कर की सेवाएं समाप्त कर दी गई है। विकासखंड मुरली छपरा के सुकरौली गांव में मनरेगा योजना अंतर्गत 2.90 लाख का गबन मिलने के बाद यह कार्रवाई हुई है।

सुकरौली निवासी कृष्ण यादव पुत्र सुरेंद्र यादव ने मनरेगा योजना में  फर्जी भुगतान की शिकायत की थी जिसकी जांच के लिए सीडीओ  की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया। सीडीओ ओजस्वी राज ने प्रकरण की स्वयं जांच की, जिसमें 2.90 लाख का गबन पाया गया। इसमें दोषी पाए गए एपीओ संजय कृष्ण भास्कर की सेवा समाप्त कर दी गई है।

Tags