• Today: January 26, 2026

Ballia: होली पर ड्यूटी में शराब पीना दरोगा को पड़ा भारी, निलंबित

Ballia: होली पर ड्यूटी में शराब पीना दरोगा को पड़ा भारी, निलंबित

बलिया। पुलिस लाईन में नियुक्त उ0नि0ना0पु0 विनय सिंह को होली त्यौहार के पर शान्ति एवं कानून व्यवस्था ड्यूटी के दौरान शराब का सेवन करने एवं कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता, स्वेच्छाचारिता एवं अनुशासनहीनता बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया।

Tags