• Today: December 09, 2025

बलिया में प्रलयंकारी बाढ़ के दबाव से टूट गया एनएच 31

बलिया में प्रलयंकारी बाढ़ के दबाव से टूट गया एनएच 31

बैरिया (बलिया) । जिले में खतरा विन्दु से ऊपर बह रही गंगा, घाघरा व टोंस नदी की तबाही मचानी शुरू कर दी है। बाढ़ के दबाव के चलते एनएच 31 पर  चांददियर के टूट गया है। इसके टूटने से बलिया से छपरा को जोड़ने टूट गया है। गंगा का पानी निकटवर्ती रिहायशी इलाकों मे फ़ेलने लगा है। इससे हड़कम्प की स्थिति है। वही प्रशासन हर स्थिति से निपटने को तैयार है

Tags