• Today: January 26, 2026

Ballia: डरा धमका कर पैसों की वसूली के आरोप में दो पुलिसकर्मी निलम्बित

डरा धमका कर पैसों की वसूली के आरोप में दो पुलिसकर्मी निलम्बित

बलिया। नरही थाना के दो पुलिसकर्मी कौशल पासवान व श्रषिलाल बिन्द को पुलिस अधीक्षक विक्रान्त बीर ने कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता एंव अनुशासनहीनता बरतने के आरोप में निलम्बित कर दिया।

नरही थाना क्षेत्र के भरौली निवासी रुदल यादव पुत्र श्री हरेन्द्र यादव ने आरोप लगाया था कि नरही थाने के दो कांस्टेबल कौशल पासवान व श्रषिलाल बिन्द ने 25.11.2024 को जब अपने खेत में काम कर रहे थे तो उनको उठाकर  थाना पर ले आए जहाँ पर बैरक में ले जाकर डरा धमका कर पैसों की वसूली की गयी । शिकायत मिलने पर पुलिस अधीक्षक ने तत्काल क्षेत्राधिकारी सदर से इसकी जांच कराई  । जाँच में प्रथम दृष्टया दोनों आरक्षियों की संलिप्तता पायी गयी। इसको देखते हुए तत्काल प्रभाव से दोनों आरक्षियों को कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता एंव अनुशासनहीनता बरतने पर दोनों पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया।

Tags