• Today: January 26, 2026

Ballia: रामायण यादव हुए सेवानिवृत, अंगवस्त्रम से किया गया सम्मानित

रामायण यादव हुए सेवानिवृत, अंगवस्त्रम से किया गया सम्मानित

बेरुआरबारी(बलिया) प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेरुआरबारी पर तैनात  आरबीएसके चिकित्सक डॉ रामायण यादव सेवानिवृत हो गये। उनके सेवानिवृत होने पर रविवार को अस्पताल परिसर में विदाई समारोह आयोजित किया गया। जिसमें उनको अंगवस्त्रम व माला पहनाकर सम्मानित किया किया गया। 

 इस अवसर पर मुख्यअतिथि प्रभारी चिकत्साधिकारी डॉ वरुण ज्ञानेश्वर ने कहा कि डॉ रामायण अपने पूरे कार्यकाल में कर्तव्यनिष्ठा और लगन से कार्य किये है। इनके मृदुलभाषी व्यवहार से केवल विभागीय कर्मचारी ही नही बल्कि विभाग के बाहर के लोग भी काफी प्रभावित रहते थे। अंत मे  डॉ रामायण ने कहा कि सरकार को सेवानिवृत हो रहे संविदा कर्मचारियों के प्रति सहानुभूति रखनी चाहिए। उन्होंने सबके सहयोग के लिये धन्यवाद दिया। जिसपर सबकी आंखे नम हो गयी।  

इस अवसर पर डॉ आर के श्रीवास्तव, डॉ पी के शुक्ला, डॉ एस के सिंह, डॉ संजय यादव, स्वास्थ्य प्रवेक्षक सम्पत्ति, मुन्ना यादव, अरुण कुमार, धर्मेंद्र सिंह, विनय कुमार, रामाशंकर यादव, लल्लन जी, सुष्मित कुमार आदि रहे। 

Tags