Ballia: बाढ़ पीड़ितों ने डीएम एसपी ने की बातचीत, लेखपाल, सचिव को फटकार
बलिया। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बुधवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ग्राम दयाछपरा एवं चांददीयर पुलिस चौकी पर बने बाढ़ राहत केंद्र पर पशु चिकित्सा विभाग/स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए कैम्प में जाकर बाढ़ प्रभावित लोगों को वितरण करने वाली दवा की गुणवत्ता जानी और कहा कि हर दवा पर किस चीज की दवा है उस पर नाम अवश्य लिखे और कैसे प्रयोग किया जाता है उसकी विस्तृत जानकारी दिया जाए। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को अवगत कराया की जनरेटर की व्यवस्था, लंच पैकेट की व्यवस्था अभी किसी को नहीं मिला है इस पर नाराजगी जताते हुए एसडीएम बैरिया आलोक कुमार को निर्देश दिए दो या तीन लेखपाल लगाकर गांव की सर्वे कराए और दो या तीन घंटे के अन्दर लंच पैकेट वितरण किया जाए। बाढ़ से प्रभावित लोगों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।
ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी को बताया चिंतामणि राय का टोला की ओर जाने वाली सड़क पर पानी आने से गांवों का आवागमन बाधित हुआ है। इस गांव 14000 की है। बाढ़ से प्रभावित लोगों ने अपने छत पर रहने की व्यवस्था बनाई है उनको ततिरपाल की व्यवस्था सुनिश्चित कराया जाय। इस पर जिलाधिकारी ने एसडीएम को सर्वे कराकर तत्काल तिरपाल और दो नाव की व्यवस्था कराने के निर्देश दिये। कहा की गांव में अगर गर्भवती महिला व अन्य ग्रामीणों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए।
जिलाधिकारी ने तहसील बैरिया के अंतर्गत रामपुर कोरडा में बाढ़ प्रभावित पीड़ितों से बातचीत की। उन्होंने अवगत कराया की इस गांव में 600 घर है जिसमें 300 घरों में पानी आ गया है। यहां पर पीड़ितों को खाना नहीं मिल रहा है। इस पर नाराजगी जताते हुए डीएम ने लेखपाल/सचिव को लापरवाही पर कड़ी फटकार लगाई और कार्यवाही करने की चेतावनी दी। एसडीएम बैरिया आलोक कुमार को निर्देश दिया कि लेखपाल के साथ एक और कर्मचारी तैनात कर गांव का सर्वे कराकर लंच पैकेट एवं अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराकर कंट्रोल रूम पर सूचना दिया जाए। जिलाधिकारी ने विकास खंड मुरली छपरा के अंतर्गत ग्राम शिवपुर लगन टोला, दलकी नंबर-1, हृदयपुर एवं शिवपुर कपूरी दीयर एवं टेगारही में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने शिवपुरी लगन टोला में 150 घरों में पानी आई हुई है जिसमें लेखपाल मुकेश कुमार ने अभी तक कंट्रोल रूम में कोई सूचना न देने पर कड़ी फटकार लगाते हुए एसडीम बैरिया आलोक कुमार को निर्देश दिए कि इनको तत्काल सस्पेंड करने को कहा।
निरीक्षण के दौरान सीडीओ ओजस्वी राज, एसडीएम बैरिया आलोक कुमार एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Tags
Related News
Ballia: कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर वाहनों की शहर में नो एंट्री, पार्किंग की है पर्याप्त व्यवस्था
Ballia: ददरी मेला के व्यापारियों व दुकानदारों के लिए बना शिकायत प्रकोष्ठ, करेगा 24 घंटे काम
Ballia: एसपी की बड़ी कार्रवाई, कार्य में शिथिलता बरतने पर थानाध्यक्ष व चौकी इंचार्ज निलम्बित
Ballia :जिला चिकित्सालय में तैनात अस्थिरोग विशेषज्ञ डा0 गौरव राय को शासन ने किया निलंबित
Ballia: समाधान दिवस में बिजली विभाग की शिकायतें सबसे अधिक, डीएम ने एक्सईएन को लबाई फटकार
Ballia: समाधान दिवस में बिजली विभाग की शिकायतें सबसे अधिक, डीएम ने एक्सईएन को लबाई फटकार
Ballia: बाढ़ से कटे एनएचन 31 व प्रभावित गांवो का डीएम-एसपी ने नाव से किया निरीक्षण, दिये निर्देश
Ballia: पूर्व मंत्री ने वरिष्ठ नेता व सेवानिवृत शिक्षक पं0 सुधाकर मिश्र की अर्थी को दिया कंधा
Ballia: पूर्व मंत्री ने वरिष्ठ नेता व सेवानिवृत शिक्षक पं0 सुधाकर मिश्र की अर्थी को दिया कंधा
Ballia: डीएम ने कराया छह सीएचसी/पीएचसी का निरीक्षण, 19 डॉक्टर सहित 125 स्वास्थ्य कर्मी मिले गैरहाजिर
Ballia: जिला अस्पताल के निरीक्षण के बाद सीडीओ की बड़ी कार्रवाई, क्लिनिक व दो अल्ट्रासाउंड सेंटर सील
Ballia: BSA के आदेश से खण्ड शिक्षा अधिकारियों में हडकम्प, अवैध रूप से संचालित विद्यालयों की शामत
Ballia: पर्यटन विभाग करेगा चिल्ड्रेन पार्क, ओपेन एयर थियेटर समेत कई निर्माण, हुआ शुभारम्भ
पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर रेलवे की बड़ी तैयारी, चलेगी स्पेशल ट्रेन, फोर्स की रहेगी पर्याप्त व्यवस्था
Ballia: महाबीरी झण्डा जुलूस के दिन वाहन से निकल रहे है संशोधित रुट डायवर्जन की जानकारी कर ले
Ballia: कटे हुए पेड़ की टहनियों व पत्तो ने रोका हनुमान मंदिर में प्रवेश, कैसे पहुंचेगे भक्त
Ballia: कटे हुए पेड़ की टहनियों व पत्तो ने रोका हनुमान मंदिर में प्रवेश, कैसे पहुंचेगे भक्त
Ballia: कटे हुए पेड़ की टहनियों व पत्तो ने रोका हनुमान मंदिर में प्रवेश, कैसे पहुंचेगे भक्त
Ballia: कटे हुए पेड़ की टहनियों व पत्तो ने रोका हनुमान मंदिर में प्रवेश, कैसे पहुंचेगे भक्त
Tags
Archive
World Cup 2022 Finals
ODI
IPL wold cu final 2024
Popular & Recent News
Online Poll
