• Today: January 26, 2026

Ballia: ददरी मेला के व्यापारियों व दुकानदारों के लिए बना शिकायत प्रकोष्ठ, करेगा 24 घंटे काम

ददरी मेला के व्यापारियों व दुकानदारों के लिए बना शिकायत प्रकोष्ठ, करेगा 24 घंटे काम

बलिया। ददरी मेला के व्यापारियों एवं दुकानदारों को कोई समस्या न हो और यदि कोई समस्या आती है तो उसका तत्काल निस्तारण हो इसको लेकर प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। इसको ध्यान में रखते हुए शिकायत प्रकोष्ठ स्थापित किया गया है जिसके नोडल उपजिलाधिकारी  सदर है। यह प्रकोष्ठ 24 घन्टे काम करेगा। जहां मेले के व्यापारी या दुकानदार अपनी समस्या बता सकते है। जिसका तत्काल निस्तारण होगा। इसके लिए 8-8 घंटे के हिसाब से तीन अधिकारियों की तैनाती की गयी है। 

Tags