• Today: December 09, 2025

Ballia: परीक्षा दिलवाने बलिया आए युवक की बाइक में घुसा सांप, मचा हड़कम्प

 परीक्षा दिलवाने बलिया आए युवक की बाइक में घुसा सांप, मचा हड़कम्प

बलिया। सिपाही भर्ती परीक्षा में अपनी बहन को परीक्षा दिलवाने नगरा से बलिया आये युवक की बाइक में सांप घुस गया। यह देखकर सबका होश उड़ गया।

हुआ यूं कि एक युवक मुरली  मनोहर टाउन इंटर कॉलेज में सिपाही भर्ती परीक्षा में अपनी बहन को परीक्षा दिलवाने आया हुआ था। अपनी बहन को परीक्षा केन्द्र पर पहुंचा कर वह डीएम कार्यालय के पास बाइक खड़ा किया था। तभी बाइक पर एक विषैला सांप पहुंच गया। यह देखकर उसके होश उड़ गये। उसका शोर सुनकर काफीभीड़ जमा हो गई। शोर सुनकर सांप बाइक के अन्दर घुस गया। उसे निकालने के लिये बाइक मेकैनिक को बुलाया गया। मैकेनिक ने बाइक के शीट, टंकी को खोला तब जाकर सांप बाइक से बाहर निकला।


Tags