Ballia: डेढ़ साल बाद भी नही हुआ वरासत, लेखपाल निलंबित, कानूनगो तहसीलदार पर करवाई
बलिया। तहसील रसड़ा में शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के पर जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने आम जनमानस की समस्याएं सुनी। वरासत के कार्य मे लापरवाही बरतने व कार्य के प्रति रुचि न रखने पर लेखपाल अंजनी वर्मा को निलंबित करने के निर्देश दिये।
समाधान दिवस में विभिन्न गांवों से आए फरियादियों ने भूमि विवाद, राशन, पेंशन, सड़क, विद्युत तथा राजस्व विभाग से संबंधित ज़्यादे समस्याएं आयी। शिकायतकर्ता अश्वनी कुमार तिवारी ने बताया कि तहसील से उनकी वसीयतनामा एवं मूलवाद की पत्रावली नहीं मिल रही है मुझे बताया गया कि पत्रावली खो गई है। जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए एसडीएम से कहा फाइल तीन दिन के अन्दर मिल जानी चाहिए, नहीं तो संबंधित के विरुद्ध एफआईआर दर्ज होगी।
शिकायतकर्ता आलोक कुमार ने आबादी के जमीन पर अवैध कब्जे की बात बताई। जिस पर जिलाधिकारी ने कानूगो, लेखपाल एवं पुलिस बल की टीम बनाकर मौके पर जाकर निरीक्षण करने और अवैध कब्जा हो तो तुरंत हटवाने के निर्देश दिए।
कल्याणीपुरा निवासी शिकायतकर्ता कैलाश निवासी ने डीएम को बताया कि मेरे पिता का स्वर्गवास डेढ़ साल पहले हुआ था लेकिन नाम में त्रुटि हो जाने के कारण वरासत नहीं हो पा रही है। त्रुटि में सुधारके लिये कई बार प्रार्थना पत्र दिया गया है। जिस पर जिलाधिकारी ने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि वरासत के काम में लापरवाही नहीं होनी चाहिए। कहा कि राजस्व विभाग द्वारा नाम में त्रुटि हो गई है तो उसे वहीं सुधरेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि आम जनता को परेशान न किया जाए इस संबंध में कल्याणपुर के लेखपाल द्वारा घोर लापरवाही बरतने व अपने कार्य के प्रति रुचि न रखने पर लेखपाल अंजनी वर्मा को निलंबित करने के निर्देश दिए। इसी तरह रसूलपुर में तालाब में अवैध कब्जे की शिकायत की गई, जिस पर जिलाधिकारी ने कानूगो से पूछताछ की तो उनके द्वारा संतोषजनक जवाब न दिए जाने पर नाराजगी जताते हुए कानूगो गौरीशंकर यादव को यहां से हटाने एवं प्रतिकूल प्रविष्टि दिए जाने के निर्देश दिए। साथ ही बिना सूचना के अनुपस्थित रहे रसडा तहसीलदार निखिल शुक्ला का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिए। संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 160 आवेदन पत्र आए जिसमें 13 आवेदन पत्रों का मौके पर निस्तारण किया गया।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो भी समस्याएं समाधान दिवस पर प्राप्त हुई हैं, उनका प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाए और हर स्थिति में पीड़ित को संतुष्टिपरक उत्तर दिया जाए। साथ ही जन समस्याओं के समाधान में कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि राजस्व से सम्बन्धित शिकायतों पर राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर शिकायत को निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई का उद्देश्य आम नागरिकों की समस्याओं का समयबद्ध और पारदर्शी समाधान करना है। अधिकारी जनता के प्रति उत्तरदायी हैं और उन्हें संवेदनशील होकर कार्य करना चाहिए।
संपूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम रसड़ा, सीओ रसड़ा, नायब तहसीलदार, डीडीओ आनंद कुमार एवं समस्त विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
Tags
Related News
Ballia: लम्बित पेन्शन मामले में डीएम की बड़ी कार्रवाई, तीन एसडीएम व एक बीडीओ का रोका वेतन
Ballia: कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर वाहनों की शहर में नो एंट्री, पार्किंग की है पर्याप्त व्यवस्था
Ballia: ददरी मेला के व्यापारियों व दुकानदारों के लिए बना शिकायत प्रकोष्ठ, करेगा 24 घंटे काम
Ballia: एसपी की बड़ी कार्रवाई, कार्य में शिथिलता बरतने पर थानाध्यक्ष व चौकी इंचार्ज निलम्बित
Ballia :जिला चिकित्सालय में तैनात अस्थिरोग विशेषज्ञ डा0 गौरव राय को शासन ने किया निलंबित
Ballia: समाधान दिवस में बिजली विभाग की शिकायतें सबसे अधिक, डीएम ने एक्सईएन को लबाई फटकार
Ballia: समाधान दिवस में बिजली विभाग की शिकायतें सबसे अधिक, डीएम ने एक्सईएन को लबाई फटकार
Ballia: बाढ़ से कटे एनएचन 31 व प्रभावित गांवो का डीएम-एसपी ने नाव से किया निरीक्षण, दिये निर्देश
Ballia: पूर्व मंत्री ने वरिष्ठ नेता व सेवानिवृत शिक्षक पं0 सुधाकर मिश्र की अर्थी को दिया कंधा
Ballia: पूर्व मंत्री ने वरिष्ठ नेता व सेवानिवृत शिक्षक पं0 सुधाकर मिश्र की अर्थी को दिया कंधा
Ballia: डीएम ने कराया छह सीएचसी/पीएचसी का निरीक्षण, 19 डॉक्टर सहित 125 स्वास्थ्य कर्मी मिले गैरहाजिर
Ballia: जिला अस्पताल के निरीक्षण के बाद सीडीओ की बड़ी कार्रवाई, क्लिनिक व दो अल्ट्रासाउंड सेंटर सील
Ballia: BSA के आदेश से खण्ड शिक्षा अधिकारियों में हडकम्प, अवैध रूप से संचालित विद्यालयों की शामत
Ballia: पर्यटन विभाग करेगा चिल्ड्रेन पार्क, ओपेन एयर थियेटर समेत कई निर्माण, हुआ शुभारम्भ
पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर रेलवे की बड़ी तैयारी, चलेगी स्पेशल ट्रेन, फोर्स की रहेगी पर्याप्त व्यवस्था
Ballia: महाबीरी झण्डा जुलूस के दिन वाहन से निकल रहे है संशोधित रुट डायवर्जन की जानकारी कर ले
Ballia: कटे हुए पेड़ की टहनियों व पत्तो ने रोका हनुमान मंदिर में प्रवेश, कैसे पहुंचेगे भक्त
Ballia: कटे हुए पेड़ की टहनियों व पत्तो ने रोका हनुमान मंदिर में प्रवेश, कैसे पहुंचेगे भक्त
Ballia: कटे हुए पेड़ की टहनियों व पत्तो ने रोका हनुमान मंदिर में प्रवेश, कैसे पहुंचेगे भक्त
Ballia: कटे हुए पेड़ की टहनियों व पत्तो ने रोका हनुमान मंदिर में प्रवेश, कैसे पहुंचेगे भक्त
Tags
Archive
World Cup 2022 Finals
ODI
IPL wold cu final 2024
Popular & Recent News
Online Poll
