• Today: January 26, 2026

अधिवक्ता लक्ष्मण पांडे का निधन शुभचिंतकों में शोक की लहर

अधिवक्ता लक्ष्मण पांडे का निधन शुभचिंतकों में शोक की लहर

बिल्थरारोड (बलिया)। स्थानीय तहसील के वरिष्ठ अधिवक्ता व भीमपुरा न0 1 के निवासी लक्ष्मण पाण्डेय (55 साल) का इलाज के दौरान लखनऊ के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में बुधवार को निधन हो गया।  वे दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे।  उनके निधन का समाचार सुनते ही उनके शुभचिंतकों में शोक  की लहर दौड़ गई।  उनके निधन का समाचार मिलते ही क्रिमिनल बार एसोसिएशन एवं तहसील बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों गाहरी शोक संवेदना व्यक्त की।  तहसील अधिवक्ता एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने एक शोक बैठक आयोजित कर संवेदना ब्यक्त कर श्रद्धांजलि अर्पित की । शोक संवेदना अभिव्यक्त करने वालों में  एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव, महामंत्री मुनेश चंद्र वर्मा, दिलीप जायसवाल, संजीत कुमार गुप्ता, राम नारायण गुप्ता, संजय यादव, अवधेश यादव, पिंकी सिंह, राशिद कमाल पाशा, विशाल सिंह, विद्याभूषण गुप्ता, सुजीत श्रीवास्तव, सविता पटेल, सरफराज अहमद, सर्वजीत सिंह, अमरजीत सिंह, गंगेश मिश्रा, हरिश्चंद्र पांडे, वकार अहमद, दिलरोज अहमद, कैलाश त्रिपाठी, कलिंदर यादव आदि थे।

Tags