• Today: January 26, 2026

परिवहन विभाग ने किया 13 वाहनों का चालान, दिसम्बर में चलेगा बड़ा अभियान

परिवहन विभाग ने किया 13 वाहनों का चालान, दिसम्बर में चलेगा बड़ा अभियान
बलिया । जिले में चल रहे वाहनों के बकाया टैक्स जमा कराने को लेकर परिवहन विभाग और सख्त हो गया है। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी अरूण कुमार राय के नेतृत्व में टैक्स जमा नहीं करने वाले वाहनों को बन्द करने तथा चालान करने की कार्रवाई तेजी से की जा रही है। शुक्रवार को भी एआरटीओ श्री राय ने दुबहर क्षेत्र में प्रवर्तन कार्य करते हुए तीन ट्रक, चार मैजिक सहित कुल 13 वाहनों का चालाान किया। 
उन्होंने वाहन स्वामियों से कहा  कि अगर किसी का टैक्स बकाया है तो समय से जमा कर दें। इसके लिए कार्यालय रविवार को खुला रहेगा। अन्यथा की स्थिति में प्रवर्तन कार्य के दौरान वाहन चालान करने के साथ जब्त करने की कार्रवाई होगी। बताया कि दिसम्बर महीने के पहले सप्ताह में और ब्यापक पैमाने पर अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गयी है। इसलिए वाहन स्वामियों को अगर कार्रवाई से बचना है तो तत्काल बकाया टैक्स जमा कर दें।

Tags